प्रिय विद्यार्थियों,
हज़ारों छात्रों की मांग को देखते हुए बुडानिया IAS लाया है अपना पहला पर पेनड्राइव कोर्स ( pendrive course ) यह कोर्स IAS RAS के पाठयक्रम पर आधारित है A इसे बड़ी कठोर मेहनत के साथ तैयार किया गया है A इसकी गुणवत्ता को क्लासरूम प्रोग्राम के अनुकूल बनाया गया है A पिछले पांच साल के ऑनलाइन अध्यापन के अनुभव का प्रयोग किया गया है A
सामान्य अध्ययन के कोर्स में हम रजिस्टर्ड विद्यार्थियो के पास लगभग 3 महीने के अन्तराल मे कुल दो बार पेनड्राइव भेजेंगे A जिसे वे अपने लैपटॉप या PC मे दो बार देख सकते है A उनमे शामिल 1100/1400 घंटों के वीडियोज सेशन्स के माध्यम से कोई भी व्यूअर सामान्य अध्ययन के सभी खंडों की गहन तैयारी कर सकेगा A पाठ्य सामग्री के तौर पर हम प्रत्येक छात्र को दस बुक्स का सेट भेजेंगे A
इसके अलावा करंट अफेयर्स की क्लासेज हमारे यू ट्यूब चैनल के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध करवायी जाएगी A प्रिलिम्स एवं मैंस की ऑनलाइन टेस्ट सीरीज इस प्रोग्राम के साथ निःशुल्क उपलब्ध करवायी जायेगी A इस कोर्स मे आप CSAT की तैयारी भी कर सकते है A CSAT के कोर्स मे 120 घंटे की वीडियो क्लासेज शामिल है A
हमारा दावा है कि इस कोर्स की कक्षाएं गंभीरता से करने पर और टेस्ट सीरीज के अभ्यास के बाद किसी भी विद्यार्थी के लिए परिक्षा मे सफल होना मुश्किल नहीं होगा A
हमे विश्वास है कि यह कोर्स उस अन्तराल को भरने मे भी सहायक होगा जो दिल्ली मे रहकर तैयारी करने वाले या दिल्ली नहीं आ पाने वाले विद्यार्थियों के बीच बना रहता है A
उत्तर: हमारे पास शानदार अध्यापकों की एक बड़ी टीम है जिनमें से कुछ lhdj शाखा पर पढ़ाते हैं, ऑनलाइन कोर्स के लिये इन टीमों से कुछ ऐसे टीचर्स को चुना गया है जो ऑनलाइन टीचिंग में सहज हैं।
इस प्रोग्राम के डेमो वीडियोज हमारे यूट्यूब चैनल BUDANIA IAS की प्लेलिस्ट Online Courses में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आप वे वीडियोज देखकर अध्यापकों की गुणवत्ता के बारे में अनुमान कर सकते हैं। हमें विश्वास है कि आप डेमो क्लासेज़ देखकर उनके टीचिंग स्टाइल और ज्ञान की गहराई पर मुग्ध हो जाएंगे।
उत्तर : ये कक्षाएँ क्लासरूम में रिकॉर्ड की गई हैं। इसका उद्देश्य शिक्षक को सहज बनाना है |
उत्तर : Budania IAS के ऑनलाइन कोर्स व्यापकता में हमारे क्लासरूम कोर्स के बराबर है।
जहाँ तक इस कोर्स के अध्यापकों व स्टडी मैटीरियल की गुणवत्ता का सवाल है, हम निश्चित रूप से दावा कर सकते हैं कि इसका स्तर ठीक वही है, जैसा हमारे क्लासरूम प्रोग्राम में होता है। सच तो यह है कि डिजिटल बोर्ड व अन्य तकनीकों के प्रभावी उपयोग के कारण कहीं-कहीं इस प्रोग्राम की गुणवत्ता क्लासरूम प्रोग्राम से भी बेहतर हो गई है।
उत्तर : विषय अनुसार पढ़नें कि सुविधा है
उत्तर : Budania IAS संस्थान में संदेह समाधान के लिये एक एकेडमिक सपोर्ट टीम कार्यरत है जिसके अनुभवी सदस्य विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं। आप अपना रजिस्ट्रेशन आईडी बताकर उस टीम से अपनी समस्या पर बातचीत कर सकते हैं।
उत्तर : जी हाँ
उत्तर : : जी हाँ, मैगज़ीन इस प्रोग्राम का हिस्सा है।
उत्तर : जी हाँ, इस कोर्स में करेंट अफेयर्स की एंड्रॉइड एप के ज़रिये ये क्लासेज़ उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिये आपको अलग से कोई पेमेंट नहीं करनी होगी।
उत्तर: इस कोर्स में एडमिशन की शुरुआत कभी भी की जा सकती है। सबसे पहले एडमिशन लेने वाले 1000 विद्यार्थियों को फीस में 20% की विशेष छूट दी जाएगी, उसके बाद सामान्य फीस पर एडमिशन लिया जा सकेगा।
उत्तर : 'IAS RAS ऑनलाइन कोर्स’ में शामिल विद्यार्थियों के पास पेन ड्राइव्स भेजने की शुरुआत भुगतान के तुरंत बाद की जाएगी।
उत्तर : IAS RAS ऑनलाइन कोर्स’ में एडमिशन लेने की प्रक्रिया एकदम आसान है। आप यह प्रक्रिया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म(www.onlineclasswala.com) पर भी पूरी कर सकते हैं और बुडानिया IAS के किसी भी शाखा पर जाकर भी ले सकते है सीधी बातचीत करने के लिये आप ऑनलाइन टीम के नंबर्स 9610245444 / 9610246444.संपर्क कर सकते है | फीस पेमेंट के लिये आप नकद, चेक, ड्राफ्ट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या बैंक एकाउंट से ऑनलाइन पेमेंट का कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।
उत्तर : जी नहीं, एक बार एडमिशन लेने के बाद विद्यार्थी एडमिशन कैंसिल नहीं करा सकेंगे।
उत्तर : जी हाँ,, फिलहाल यह सुविधा उपलब्ध है।
उत्तर : जी हाँ, आप ऐसा कर सकते हैं। कोर्स खरीदते समय आप जो फॉर्म भरेंगे, आप उसमें बता सकते हैं कि आप किस वर्ष की ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज़ में शामिल होना चाहते हैं।
उत्तर : जी हाँ। जैसे ही आप एडमिशन लेंगे, आपका यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होगा और आपके मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। हम उम्मीद करेंगे कि हमारी टीम से कोई भी संवाद करते समय आप उसका उल्लेख करेंगे ताकि बिना किसी दुविधा के आपकी सहायता की जा सके।
उत्तर:'IAS RAS ऑनलाइन कोर्स' की फीस की दरें निम्नलिखित हैं
सामान्य फीस
सबसे पहले एडमिशन लेने वाले 1000 विद्यार्थियों को फीस में 20% राशि की विशेष छूट दी जाएगी।
उत्तर : किश्तों में भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिये आपको एक बार में ही पूरा भुगतान करना होगा।
उत्तर : यदि आप ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन ले रहे हैं, तो आपके पास भुगतान के लिये तीन विकल्प उपलब्ध हैं- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या अपने बैंक अकाउंट के ज़रिये ऑनलाइन पेमेंट। यदि आपको यह तरीका सुविधाजनक लगता है, तो कृपया हमारी वेबसाइट www.onlineclasswala.com को विज़िट करें, जहाँ आपको होम पेज पर ही ऑनलाइन कोर्स का एक्टिव लिंक दिखेगा। इस लिंक पर जाएंगे तो Buy Now लिंक के तहत पेमेंट विकल्प मिल जाएंगे।
उत्तर : इस कोर्स में एडमिशन और फीस की पेमेंट ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकती हैं। ऑनलाइन एडमिशन लेने और फीस की पेमेंट करने के लिये आप हमारी वेबसाइट www.onlineclasswala.com विज़िट कर सकते हैं।
यदि आप चाहें तो बुडानिया IAS की किसी भी शाखा पर जाकर एडमिशन और फीस पेमेंट की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।
उत्तर : जी नहीं, फीस की राशि का संबंध केवल वीडियो कोर्स से है। ये सुविधाएँ हम अपनी ओर से उपहारस्वरूप दे रहे हैं। अगर आप इन्हें न लेना चाहें तो मना कर सकते हैं, किंतु इस आधार पर आपको फीस में कोई छूट नहीं मिल सकेगी।
उत्तर : हमें नहीं लगता कि यह तुलना तथ्यों की दृष्टि से सही है। फिर भी, अगर इसे सही मान लें, तो हमारी फीस अधिक होने का कारण यह है कि हम गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करते, अतः हमारा खर्च अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से अधिक होता है। चूँकि यह खर्च गुणवत्ता से जुड़ा है, इसलिये हम दावे के साथ कह सकते हैं कि अंततः हमारा कोर्स आपको महँगा प्रतीत नहीं होगा। आप पाएंगे कि आपको भुगतान से अधिक मूल्य की सेवाएँ प्राप्त हुई हैं।
मोटे तौर पर, हमारी फीस के इतना होने के निम्नलिखित कारण हैं-